Breaking News

Ramvilas पासवान के बेटी उनके खिलाफ लड़ेगी चुनाव

पटना। बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास Ramvilas पासवान की बेटी आशा पासवान ने पिता के खिलाफ ताल ठोंक दी है। उन्होंने पिता के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। आशा पासवान ने कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से टिकट मिलता है, तो वह हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

Ramvilas हाजीपुर सीट से

बताते चलें कि Ramvilas रामविलास पासवान भी हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ते हैं। आशा ने कहा कि रामविलास पासवान ने सिर्फ अपने बेटे और जमुई सांसद चिराग पासवान को ही आगे बढ़ाया। लड़की होने की वजह से मेरे साथ भेदभाव किया। आशा ने कहा कि मुझे तवज्जो नहीं दी गई, जबकि चिराग को एलजेपी संसदीय दल का नेता बना दिया गया।

उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी मुझे टिकट देती है, तो मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगी। बताते चलें कि रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक आशा है। पासवान ने 1981 में राजकुमारी को तलाक देने के बाद 1983 में रीना से शादी की थी। दूसरी पत्नी रीना से पासवान का बेटा चिराग और एक बेटी है।
गौरतलब है कि आशा के पति अनिल साधु पासवान की पार्टी की दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष थे। मगर, पासवान से मतभेदों के बाद इसी साल मार्च में वह लोजपा से इस्तीफा देकर राजद में जुड़ गए थे। अनिल ने भी बुधवार को कहा था कि वह अपने ससुर के खिलाफ हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राजद मुझे या मेरी पत्नी को टिकट देती है, तो हम पासवान परिवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...