Breaking News

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की राम मंदिर निर्माण की पैरवी

लखनऊ। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर मध्यस्थता की पहल के बीच उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से भेंट करके अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की पैरवी की । रिजवी ने बताया कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की और बोर्ड का रुख स्पष्ट किया कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनना चाहिये। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिये अदालती लड़ाई लड़ रहे सभी संतों और महन्तों से मुलाकात की है और वे सभी बातचीत के जरिये मसले का हल निकालने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते का खाका तैयार कर रहा है।
शिया वक्फ बोर्ड राम जन्मभूमि पर किसी भी मस्जिद का निर्माण नहीं चाहता है। मस्जिद का निर्माण किसी मुस्लिम बहुल क्षेत्र में किया जाना चाहिये। वैसे, अयोध्या में जितनी मस्जिदें हैं वे काफी हैं। अब किसी नयी मस्जिद की कोई जरूरत नहीं है। रिजवी ने कहा कि जो लोग राम जन्मभूमि या उसके आसपास मस्जिद बनाने की मांग कर रहे हैं, वे इस विवाद को सुलझाने के बजाय लटकाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि बाबरी मस्जिद शिया वक्फ की सम्पत्ति थी और ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस बारे में फैसला करने का कोई हक नहीं है। सिर्फ शिया वक्फ बोर्ड ही इसे तय करेगा। रिजवी ने कहा कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर को अपने रुख से अवगत करा दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...