Breaking News

CMS स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा “विश्व मधुमेह दिवस” का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस एवं एलआईसी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में “विश्व मधुमेह दिवस” के अवसर पर ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर कैम्प का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्या वीरा हजेला ने किया।

सीएमएस के लगभग 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अच्छे स्वास्थ्य के प्रति संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या वीरा हजेला ने कहा कि मधुमेह से मुक्त रहने का सबसे आसान तरीका नियमित एवं संयमित खानपान, योग अभ्यास तथा संतुलित आहार है। इस अवसर पर एलआईसी के मुख्य प्रबन्धक अधिकारी नरेन्द्र एवं शाखा प्रबन्धक जसवंत चौहान व विवेक गोठलवाल ने स्वास्थ्य उत्पाद के बारे में जानकारी दी।

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...