Breaking News

सुअर से पैदा हुआ हाथी

अबतक लोगों ने एक जानवर से उसी के वंशज को पैदा होते सुना और देखा है, लेकिन क्या किसी ने सुअर से हाथी पैदा होते हुए सुना या देखा है। यह सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हाल ही में चीन में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

एक आंख का बेबी हांथी:
1 मार्च को चीन के बेंगबू में एक सुअर ने 20 बच्‍चों को जन्‍म दिया। सुअर के 19 बच्‍चे सामान्‍य थे, लेकिन एक बच्चा बिल्‍कुल अलग था। उसके एक आंख और माथे पर सूंढ थी। यह देखकर सुअरओं के मालिक लिन स्तब्ध रह गए।

जींस की प्राब्‍लम:
जन्‍म के करीब 2 घंटे बाद ही इस अनोखे की मौत हो गई। सूअर से हाथी का बच्चा पैदा होने के मामले में बेंगबू के चिड़ियाघर के प्रेसीडेंट जिओ बेयॉंन्‍ग का मानना है कि ऐसा जींस की प्राब्‍लम से या किसी और वजह से हुआ होगा जिसे जाँच के ही बताया जा सकता है। हाथी के आकार वाले सुअर के इस बच्चे को टेस्‍टिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। इसके पहले कंबोडिया में एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। यहां भी बीते साल एक सुअर ने हाथी के जैसे बच्‍चे को जन्‍म दिया था।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...