Breaking News

10 दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारम्भ

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस 10 दिवसीय यात्रा की शुरुआत ओडिशा के पुरी से हुई है। पहले दिन से ही यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हैं।

जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू

10 दिवसीय जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत आज से हो गई है जिसकी मंगल आरती में अमित शाह भी शामिल हुए।

राष्ट्रपति व पीएम ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

ओडिशा और गुजरात में 10 दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू होने के बाद अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह की आरती में शामिल हुए। वहीँ इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए रथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

सोने की झाड़ू लगाकर रथ किया रवाना

इस रथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह जगन्नाथ मंदिर में होने वाली मंगल आरती में भी शामिल हुए। इसके साथ साथ वहां मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोने की झाड़ू लगाकर रथ यात्रा को रवाना किया।

इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र, तीनों भाई-बहन स्वयं चलकर भक्तों के बीच आते हैं और समानता व सद्भाव का संदेश देते हैं। इस दौरान भक्त काफी खुश नजर आ रहे है। हजारों की संख्या में भक्तगण कभी जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ के सामने कभी नृत्य करते तो कभी ताली बजाते नजर आ रहे थे।

रवि गोकुल

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 26 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके घर ...