Breaking News

ऐसा मंदिर जहां चढ़ती है चप्‍पल की माला!

क्या आप ने कभी सोचा है कि किसी मंदिर में फूल की जगह जूते और चप्‍पलों की मालाएं चढ़ाई जाती है।यहां आपका जवाब नही में ही होगा। कर्नाटक के गुलबर्ग जि़ले के एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ विशेष दिन भक्त देवी माँ को चप्पल की माला अर्पित करते है।

दिवाली के छठे होती है अनोखी पूजा:

कर्नाटक के गुलबर्ग जि़ले में स्थित लकम्मा देवी मंदिर में आने वाले भक्‍त मंदिर के बाहर लगे पेड़ पर चप्पल टांगते हैं। यह पूजा हर साल दिवाली के छठे दिन मनायी जाती है।इस पूजा में शामिल होने के लिए भक्त बड़ी दूर-दूर से भक्‍त आते हैं।

लगता है आस्था का मेला:
इस अवसर पर यहां एक बहुत बड़ा मेला लगता है। यहां पर चप्‍पल जूते चढ़ाने के पीछे मान्‍यता है कि मातारानी भक्‍तों की चप्पल पहनकर रात भर घूमती है। जिसकी टांगी गई चप्‍पलें माता रानी पहनकर घूमती हैं उसके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में त्रिशला नंदनवीर की निकली भव्य शोभायात्रा

मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बड़ी ...