Breaking News

Haridwar : महाकुंभ के ल‍िए उत्‍तराखंड सरकार की व‍िशेष तैयार‍ियां

इलाहाबाद के महाकुंभ की तरह Haridwar (हर‍ि‍द्वार) में होने वाला महाकुंभ भी महत्‍वपूर्ण है। 2021 में आयोज‍ित होने वाले कुंभ को भव्‍य व यादगार बनाने के ल‍िए उत्‍तराखंड सरकार व‍िशेष तैयार‍ियां कर रही है। हाल‍ ही इसका उदाहरण देखने को म‍िला है। सरकार द्वारा तय थीम पर कुंभ के ल‍िए लोगो बनाने पर इनाम देने का ऐलान हुआ है।

2012 में Haridwar में  हुआ था महाकुंभ

2012 में Haridwar में हुए महाकुंभ मेले के बाद अब 2021 में इसके भव्‍य आयोज‍न की तैयारी हो रही है। इसके ल‍िए उत्‍तराखंड सरकार व‍िशेष तैयार‍ियां कर रही हैं। वह लगातार प्रदेश के मुख्य अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रही है।

  • सरकार इस महाकुंभ को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
  • इसके लि‍ए खास लोगो बनाने में सरकार ने जनता से भी सहयोग मांगा।
  • उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ लोगो के ल‍िए ट्व‍िटर पर लोगों के अपील की हैं।
  • उनका कहना है क‍ि यूनेस्को की धरोहर में शामिल हो चुके कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है।
  • मैं सभी प्रदेशवासियों से आह्वाहन करता हूं कि 2021 महाकुंभ की थीम पर आधारित लोगो डिजायन करें।
  • और हमारी इस सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर के प्रचार प्रसार में योगदान दें।
  • कुंभ के ल‍िए लोगो बनाने वालों को उन्‍होंने सरकार की तरफ से इनाम देने का भी ऐलान क‍िया है।
  • इसके ल‍िए भी उन्‍होंने ट्वीट क‍रते हुए कहा क‍ि आप अपने लोगो के डिजाइन डी.एम. द्वारा मुझे भेजें।
  • या मेरे फेसबुक के माध्यम से साझा करें।
  • इस दौरान सबसे बेहतर लोगो के लिए चयनित होने वालों को सरकार की तरफ से 1 लाख रु. का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • ऐसे में अब इस लोगों को जनता क्रि‍एट कर सकती है।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 24 मार्च 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। ...