Breaking News

भारत के साथ टाई भी जीत के बराबर : Asghar

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Asghar असगर ने भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टाई मैच भी जीत के बराबर बताया है। मंगलवार रात को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ। जिसके बाद एक रिपोर्ट में ये बयान सामने आया है।

Asghar : भारत जैसी टीम के साथ..

एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें – UN General Assembly में ट्रम्प ने भारत को ‘मुक्त समाज’..

इस मैच के बाद जारी एक बयान में कप्तान अफगान ने कहा, हमारे लिए इस मैच की विकेट अच्छी थी क्योंकि यह स्पिन विकेट थी। खासकर शहजाद के लिए यह विकेट सबसे सही थी। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम आमतौर पर आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है। इस प्रकार के मैच प्रशंसकों के लिए भी अच्छे होते हैं। भारत जैसी टीम के साथ टाई मैच का मतलब ही जीत है।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...