Breaking News

क्रिकेटर मो. शमी पर पत्नी Haseenjahan ने लगाए अवैध संबंध के आरोप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी Haseenjahan ने उन पर अवैध संबंध के आरोप लगाए हैं। दरअसल दोनों शादीशुदा जीवनसाथी हैं। इसके बावजूद अब दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर तल्खी चल रही है। शमी की पत्नी ने फोटो के साथ यह आरोप लगाते हुए मंगलवार को ट्वीटर पर पोस्ट डाली है।

  • जिसके बाद से टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं।
  • शमी की पत्नी ने सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे की बीच इस मामले से जुड़े लगभग ग्यारह पोस्ट शेयर किए हैं।
  • जिसमें उन्होंने शमी के गैर-महिलाओं के साथ वट्सऐप संदेशों को सार्वजनिक किया है।

Haseenjahan ने शेयर की महिलाओं की तस्वीरें और अश्लील बातें

मंगलवार को हसीनजहां ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उन सभी संदेशों में महिलाओं की तस्वीरें और अश्लील बातें हैं। हालांकि इनमें से किसी भी पोस्ट में शमी के नाम की पहचान होती नहीं दिख रही है। सूत्रों के अनुसार शमी धर्मशाला में है।

  • हसीनज़हां ने पोस्ट के अंदर नागपुर और पाकिस्तान से जुड़ी हुई महिलाओं का ज़िक्र किया है।
  • जिसमें एक महिला पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है।
  • जिनमें से एक महिला के साथ खुद शमी खड़े भी नज़र आ रहे हैं, जो कि सांबा की रहने वाली है।

शमी पर लगाए गंभीर आरोप

हसीनजहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण करने का आरोप लगाया है। हसीनजहां ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं फेसबुक पोस्ट पर शेयर किए गए अपने पोस्ट के बारे में हसीनजहां ने कहा कि शमी बहुत सी महिलाओं के साथ गंदी और अश्लील बातचीत करता है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें शमी का फोन मिला तो वो लॉक्ड था। लेकिन डिफरेन्ट पेटर्न का इस्तेमाल करने पर फोन एक पैटर्न से खुल गया।

  • इस तहर से हसीनजहां को इस पूरे मामले के बारे में पता चला।
  • हसीनजहां ने शमी की सभी कॉल डिटेल्स और स्क्रीनशॉट्स हासिल कर पाईं।
  • इसके साथ उन्होंने बताया कि जैसे ही शमी को अपने फोन के गायब होने का पता चला तो वो बुरी तरह से भड़क उठे।
  • इन पोस्ट को हटाने के लिए उन पर दबाव भी बनाया जा रहा है।

हिंसा के खिलाफ दे चुकी है पुलिस को शिकायत

उन्होंने जाधवपुर थाने में हिंसा की जानकारी दी थी। हालांकि तब हसीनजहां ये नहीं चाहती थी कि परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाये।

  • इसके साथ उनका पारिवारिक जीवन की समस्या भी सुलझ जाये।
  • लेकिन ऐसा न होकर उसका उल्टा हुआ।
  • उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने बहुत सावधानी बरती अन्यथा शमी का परिवार उनकी हत्या भी कर देता।
  • उन्होंने बताया कि उन्हें मारने की भी कोशिश की गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...