Breaking News

दक्षिण कोरिया के खिलाफ Hockey टीम घोषित

आगामी 3 से 12 मार्च तक भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच खेलनी है।
इस दौरे के लिए भारतीय Hockey टीम की घोषणा हो गयी है।

जाने कौन कौन संभाल रहीं Hockey की कमान

दक्षिण कोरिया के खिलाफ सत्र की शुरूआती सीरीज के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला Hockey टीम की घोषणा हुई है।

इस टीम की कमान अनुभवी स्ट्राइकर रानी रामपाल संभाल रहीं है।

वहीँ डिफेंडर सुनीता लाकड़ा को उपकप्तान बनाया गया है।

कौन कौन है टीम में

बता दें कि..

  • गोलकीपर सविता को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है।रजनी ई और नई खिलाड़ी स्वाति उनका स्थान ले रहीं।
    फॉरवर्ड पूनम रानी फिट होकर टीम में लौट रहीं जो की इस दौरे से वापसी कर रहीं।
  • मिडफील्ड का जिम्मा मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, उदिता और लिलिमा मिंज पर होगा।
  • वहीं डिफेंस में गुरजीत कौर , दीप ग्रेस इक्का, सुशीला,सुमन देवी, चानू और दीपिका हैं। नवजोत कौर, रानी, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी और पूनम फॉरवर्ड संभालेंगी।

एशिया कप जीतने के बाद यह पहला टूर्नामेंट

दक्षिण कोरिया के साथ यह एशिया कप जीतने के बाद यह पहला टूर्नामेंट है।

टीम-

गोलकीपर: रजनी इतिमारपू, स्वाति
डिफेंडर: दीपिका, सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस इक्का, सुमन देवी, गुरजीत कौर, सुशीला चानू
मिडफील्ड: मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, उदिता
फॉरवर्ड: रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर, पूनम रानी।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...