Breaking News

भारतीय shuttler समीर ने जीता स्विस ओपन खिताब

यूँ तो खेल को खेल की भावना से ही देखा जाना चाहिए लेकिन जब कोई टूर्नामेंट या चैम्पियनशिप पर अपने देख का परचम लहराता है तो उसकी खुशिओ ही अलग होती है।
ऐसी ही एक ख़ुशी दी है धार (मप्र) के shuttler समीर वर्मा ने।

shuttler समीर ने विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी को हराया

भारतीय shuttler समीर वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी “जान ओ जोर्गेनसन” को हराकर बीते रविवार को 150,000 डॉलर ईनामी राशि के स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स खिताब पर अपना कब्ज़ा किया।

एकतरफा मुकाबले में हराया
जोर्गेनसन को एकतरफा मुकाबले में 36 मिनट में 21-15 21-13 से मध्य प्रदेश के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए मात दी।

  • समीर ने 2016 हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज के फाइनल्स में जगह बनाई थी।
  • पिछले साल सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड जीता था।
  • उन्होंने इस सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया, जिससे वह 2015 और 2016 में खिताब जितने वाले साथी भारतीय खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय के साथ शामिल हो गए।

भारतीय शटलर समीर वर्मा ने कहा कि मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन फाइनल इतना आसान रहेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन जान ओ जोर्गेनसन पूरी तरह फिट नहीं थे,जिससे यह मुकाबला और भी आसान हो गया।

मध्य प्रदेश के लाल के जीत पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी बधाई –

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...