Breaking News

Australia : अब ये दिग्गज संभालेगा टीम का भविष्य

पिछले महीने में हुए बॉल टैम्परिंग के मुद्दे के बाद Australia टीम के कप्तान , उप-कप्तान समेत एक बल्लेबाज को दोषी पाया गया था। ऐसे में अब एक नए कोच के साथ आस्ट्रेलिया अपनी साख फिर से बनाने के लिए एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी।

जस्टिन लैंगर बने Australia के नए कोच

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हुए बॉल टैम्परिंग मामले के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और बल्लेबाज केमरून बेनक्राफ्ट को दोषी पाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई ने सभी को प्रतिबंधित कर दिया था| इस मामले में कोच डैरेन लीमैन को क्लीनचिट मिल गई थी, लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था| ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोच की जगह रिक्त पड़ी थी।

अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के लिए नया कोच चुना है| पूर्व टेस्ट ओपनर जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है|

  • 47 वर्षीय लैंगर फिलहाल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच के तौर पर काम करते रहे हैं|
  • जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के साथ चार साल का करार किया है|

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज में बताया, “लैंगर तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को कोच करेंगे। वे 22 मई से कमान संभालेंगे। उनका करार चार साल का है, जिस दौरान दो एशेज सीरीज, एक वर्ल्ड कप और एक वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट होंगे|”

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...