Breaking News

Jwala Gutta : मी-टू पर सुनाई अपनी आपबीती

नई दिल्ली। बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा Jwala Gutta ने भी मी-टू पर अपनी आपबीती सुनाई है, यौन उत्पीड़न का दर्द झेल चुकी महिलाओं के लिए आवाज बुलंदी का जरिया बना मी-टू लगातार चर्चा में है। अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी अपनी बात कह कर नया भूचाल ला दिया है। ज्वाला गुट्टा ने एक के बाद एक ट्वीट कर लिखा कि शायद मुझे भी उस मानसिक प्रताड़ना की बात करनी चाहिए जिससे मैं गुजरी हूं।

ये भी पढ़ें :- Landon : महराजा रंजीत सिंह का तरकश होगा नीलाम

Jwala Gutta ने नहीं लिया नाम

हालांकि ज्वाला गुट्टा Jwala Gutta ने न तो किसी का नाम लिया और न ही यौन उत्पीड़न के किसी मामले का जिक्र किया, लेकिन ‘मानसिक प्रताड़ना’ और चयन में भेदभाव की शिकायत का मुद्दा उठाया। ज्‍वाला ने कहा, उन्होंने जो झेला वह मौजूदा ‘मी टू’ खुलासों के अंतर्गत आता है।
2006 से इस व्यक्ति के प्रमुख बनने के बाद से राष्ट्रीय चैंपियन होने के बावजूद मुझे राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। ताजा मामला तब का है जब मैं रियो से लौटी। मुझे फिर राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। एक कारण बताया गया कि मैंने खेलना छोड़ दिया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...