Breaking News

यूथ ओलंपिक : भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी Manu Bhaker

हाल ही में विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने वाली 16 साल की शूटर Manu Bhaker मनु भाकर तीसरे यूथ ओलंपिक में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। ये खेल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में छह से 18 अक्टूबर के बीच होने हैं जिसमें वे पदक के दावेदारों में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है : Manu Bhaker

खिलाड़ियों की रवानगी से पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक समारोह आयोजित किया। इसी समारोह में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 16 वर्षीय मनु भाकर को भारतीय दल की ध्वजवाहक होने की घोषणा की। खिलाड़ियों की रवानगी से पहले आयोजित समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और आईओए महासचिव राजीव मेहता ने भी हिस्सा लिया।

मनु ने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। मैंने भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था।’

भारत का 68 सदस्यीय दल को मंगलवार को अर्जेंटीना रवाना होना है। भारतीय दल में 46 खिलाड़ी शामिल हैं जो 13 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। गोवा ओलंपिक संघ के सचिव गुरूदत्ता डी भक्त को दल प्रमुख बनाया गया है।

ये भी पढ़ें – 10के इंटेनसिटी रन में प्रियंका आैर चंद्रकांत को शीर्ष सम्मान

About Samar Saleel

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...