Breaking News

Prerana Koirala टेनिस की नई सनसनी

आमतौर पर यदि कोई बच्चा कहीं घूमने भी जाता है तो परिवार से उसे अकेले भेजने में हिचकिचाहट होती है। कोई परिचित या उम्र में बड़ा साथ भेजा जाता है। मगर 15 साल की Prerana Koirala प्रेरणा कोइराला टेनिस में करियर बनाने की खातिर नेपाल से इंदौर अकेली आ गई। हैरानी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह लड़की नेपाल की राजनीति में दबदबा रखने वाले कोईराला परिवार से है।

Prerana Koirala बालिका एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में

इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में Prerana Koirala प्रेरणा बालिका एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। प्रेरणा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और गिरिजाप्रसाद कोईराला की चौथी पीढ़ी है। राजनीति में रुचि नहीं है, लेकिन छोटी उम्र में जानकारी बहुत है।

मनीषा कोईराला भी इसी परिवार से हैं। प्रेरणा बताती हैं, ’मैं अकेली नेपाल से पहले अहमदाबाद गई थी। वहां टूर्नामेंट खेला और फिर अब इंदौर आई हूं।’ यह दूरी तकरीबन 2000 किमी. से ज्यादा है। यह पूछने पर कि क्या परिवार को चिंता नहीं होती, अकेले इतनी दूर भेजने में? तो जवाब मिला, ’चिंता तो होती है, लेकिन उन्हें मुझपर भरोसा है। इससे पहले मैं जब अंडर-14 टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका गई थी तब भी वापसी की यात्रा अकेले की थी। तब भी श्रीलंका से मुंबई, फिर दिल्ली होते हुए काठमांडू पहुंची थी।’

प्रेरणा इंदौर में किसी होटल में नहीं बल्कि प्रियांशी भंडारी के घर रुकी हैं। उन्होंने कहा- प्रियांशी मेरी अच्छी दोस्त है। मैं उन्हीं के घर रुकी है और यहां परिवार जैसा महसूस होता है। परिवार से रोज फोन पर बात करती हूं इसलिए उन्हें अच्छा महसूस होता है। प्रेरणा बताती हैं उनके देश में नेपाली फिल्मों से ज्यादा हिंदुस्तानी फिल्मों का क्रेज है। दीपिका पादुकोण और रनबीर सिंह की फैन प्रेरणा के अनुसार उनका परिवार भारतीय फिल्मों का दीवाना है। हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना के साहस पर बनी उरी फिल्म देखी। हिंदी सीरियल में नेपाल में बहुत पसंद किए जाते हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...