Breaking News

Simone Biles : 13 विश्व चैंपियनशिप जीत रचा इतिहास

अमेरिका की Simone Biles सिमोन बाइल्स ने महज 21 साल की उम्र में जिम्नास्टिक की दुनिया में इतिहास रच दिया है। सिमोन 13 विश्व जिम्नास्टिक चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली जिम्नास्ट बन गई हैं। आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैंपियनशिप कतर की राजधानी दोहा में चल रही है। सिमोन बाइल्स ने दो साल पहले रियो ओलंपिक में चार पदक जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

Simone Biles : वॉल्ट स्पर्धा में जीता गोल्ड

सिमोन बाइल्स चोट के कारण पिछले कई महीने से जिम्नास्टिक से दूर चल रही थीं। ऐसे में उन्हें दोहा में खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था। लेकिन सिमोन बाइल्स ने तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए शुक्रवार को वॉल्ट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर 13 बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

ये भी पढ़ें – Neil Armstrong : नीलाम हो रहे स्‍पेस सूट समेत अन्‍य सामान

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...