Breaking News

श्रीकांत चैंपियनशिप से बाहर

किदाम्बी श्रीकांत का विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये पदक जीतने का सपना पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में कोरिया के विश्व में नंबर एक सोन वान हो के हाथों सीधे गेम हारने के साथ ही टूट गया। श्रीकांत को भारतीय खिलाड़ियों में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि वह इस समय अच्छी फार्म में चल रहे थे। उन्होंने इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में खिताब जीते थे और सिंगापुर में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। श्रीकांत ने इस मैच से पहले जून में सोन वान पर दो मैचों (इंडोनेशिया सुपर सीरीज और आस्ट्रेलिया सुपर सीरीज) में जीत दर्ज की थी लेकिन आज के मैच में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला और कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-18 से जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सोन वान ने 6-1 से बढ़त बना दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धीरे-धीरे लय हासिल की और वह स्कोर को 5-6 तक ले गये। उनके मूवमेंट बेहतर थे और अपने स्मैश के दम पर वह स्कोर को 8-8 से बराबरी पर ले गये।सोन वान भी हालांकि कोई ढिलायी बरतने के मूड में नहीं थे। उन्होंने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाये और पहले ब्रेक के बाद वह 11-8 से आगे थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी रैलियां देखने को मिली। श्रीकांत ने दोनों के बीच अंतर 12-13 कर दिया लेकिन सोन वान ने फिर से 15-12 से बढ़त हासिल कर दी।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...