Breaking News

Champions Trophy : महिला हॉकी टीम हुई रवाना, 13 मई को पहला मैच

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी Champions Trophy में अपने पहले मैच के लिए भारतीय महिला टीम रवाना हो गयी है। भारत का पहला मुकाबला जापान के खिलाफ होगा।

डिफेंडर सुनीता लाकड़ा के नेतृत्व में Champions Trophy …

Champions Trophy टूर्नामेन्ट में भारत का पहला मैच 13 मई से जापान के साथ होना है। इस मैच में भारतीय महिला टीम अपनी ख़िताब को बचाने की दृष्टि से अपना मैच खेलेगी। भारत के अलावा जापान, चीन, मलेशिया और मेजबान कोरिया की टीमें भी भाग ले रही हैं।

भारत ने 2016 में फाइनल में चीन को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले में भारत के लिए दीपिका ने 60वें मिनट में गोल कर टीम को पहला खिताब दिलाया था।

रवाना होने से पहले कप्तान सुनीता ने संवाददाताओं से कहा, “वर्ष 2016 में खिताब जीतने और उसके एक साल बाद एशिया कप जीतने के बाद हम एक बार फिर से उस यादगार क्षण को दोहराना चाहते हैं।”

बता दें इस बार अनुभवी कप्तान रानी, फारवर्ड पूनम रानी और डिफेंडर सुशीला चानू भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगी। टीम को इनकी कमी खल सकती है।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...