Breaking News

UCO Bank : लूट का हुआ पर्दाफाश

इलाहाबाद। सिविल लाइंस स्थित UCO Bank की मुख्य शाखा में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने लगभग पर्दाफाश कर दिया है। वारदात के मुख्य सरगना हसन चिकना गिरोह के तीन गुर्गो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। झारखंड से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए अकबर शेख, हामिद शेख और धनेश्वर कुशवाहा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बैंक चोरी के राज उगल दिए। इसके बाद वारदात में शामिल अन्य चोरों की तलाश में पुलिस टीम लग गई। अब तक करीब कई लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है, लेकिन जेवरात पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

UCO Bank लूट में 6 आरोपी गिरफ्तार जबकि 4 की तलाश जारी

सिविल लाइंस में 29 अप्रैल की रात हुई UCO Bank चोरी की जानकारी एक मई की सुबह पुलिस को हुई थी। सनसनीखेज घटना के बाद एएसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में एक टीम मालदा और झारखंड गई थी। वहां पुलिस ने झारखंड के कुख्यात शटर कटर हसन चिकना गिरोह के सदस्यों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। झारखंड के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में रहने वाले गैंग के गुर्गे हामिद, अकबर और धनेश्वर को पकड़ लिया गया, जबकि मास्टर माइंड चिकना समेत अन्य सदस्य अभी तक फरार हैं।

इलाहाबाद पहुंचे तीनों गुर्गो से कड़ाई से पूछताछ हुई तो कई नई जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम को कौशांबी और एक टीम को इलाहाबाद में गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया। देर रात पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी दबोच लिया। अभी तक 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी समेत 4 लोग अभी भी फरार है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चोरी में भी इन्ही का हाथ

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बैंक चोरी में हसन चिकना, अकबर, हामिद, बाबला, मुख्तार, रहीम उर्फ टिर्की, अजमेरी और धनेश्वर समेत दो अन्य का हाथ था। वारदात के बाद सभी को चिकना ने पैसा व कुछ जेवरात भी दिया था। लेकिन अब तक जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी है। एएसपी सुकीर्ति माधव को छानबीन में यह भी पता चला है कि इसी गैंग का हाथ कौशांबी के करारी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुई चोरी में था। अब उस घटना में शामिल कुछ अन्य की भी तलाश चल रही है।

आलोक चतुर्वेदी

 

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...