Breaking News

सपा में शिवपाल के साथ 6 MLAs ने किया किनारा

उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने MLAs की बैठक बुलाई है। जिसमें केवल 40 विधायक ही पहुंचे। वहीं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के साथ ही अन्य 6 विधायकों ने किनारा काट लिया।

  • जिससे सपा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
  • जसवंत नगर सीट से विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव इस बैठक में नहीं शामिल हुए।
  • सूत्रों के अनुसार वह सैफई चले गये।
  • जिससे वह होटल ताज में होने वाली डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद के साथ निर्दल MLAs का बुलावा

सपा, बसपा के उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा भेजने की तैयारी में है। जिसके लिए होटल ताज में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है। इसमें कांग्रेस और रालोद के साथ ही सभी निर्दल विधायकों को भी न्यौता दिया गया है। इस डिनर पार्टी में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया को भी निमंत्रण भेजा गया है।

  • जिसमें शिवपाल और राजा भैया का इस पार्टी में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार है।

यूपी राज्यसभा की 10 सीटों पर होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 8 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय है।

  • बाकी दो सीटों में से एक सीट पर सपा अपने उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने की तैयारी में है।
  • जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल को जीत के लिए 9 वोटों की दरकार होगी।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...