Breaking News

Bansgaon : दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Bansgaon थाना क्षेत्र के कौड़ीराम में फल की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। हालाँकि की आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Bansgaon : आग की चपेट में दुकानों समेत नगदी व बाईक जलकर खाक

बीती रात Bansgaon थाना क्षेत्र के कौड़ीराम में फल की दुकान में आग लग गयी. जिसके बाद आग फैलकर ५ दुकानों में फ़ैल गयी। इस आग की चपेट में एक डिस्कवर बाइक समेत लगभग 50 हजार की नगदी जलकर राख हो गयी।

जानें क्या है घटनाक्रम

सोमवार की रात 11 बजे कौड़ीराम निवासी श्रवण कुमार जायसवाल की गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित फल की 3 दुकानों में आग लग गयी। जिसके बाद आग फैलते हुए बगल में भिटहा निवासी घरभरन साहनी की दुकान व तिघरा निवासी अजीमुल्लाह की दुकान के अंदर भी जा पहुंची।

रात में लगी आग में दुकान के अंदर कड़ी डिस्कवर बाइक व 50 हजार नगदी जलकर राख हो गए।
इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस जांच में जुटी है कि आग किन कारणों से लगी है । वहीँ बता दें की इस घटना में लगभग दो से ढाई लाख के नुकसान का अंदाज़ा लगाया जा रहा।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज कौड़ीराम का कहना है की आग का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा है , संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी होगी इसकी जांच की जा रही है तथा नुकसान का भी आकलन लगाया जा रहा है।

 

रंजीत जैसवाल

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...