Breaking News

आम आदमी पार्टी के सांसद ने शिक्षामित्रों को दिया समर्थन

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में शिक्षामित्रों से मुलाकात की और उनके आन्दोलन को समर्थन दिया। इसके पूर्व में सांसद संजय सिंह शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पदों पर स्थाई नियुक्ति के मामले को जोरदार तरीके से गुरूवार को राज्यसभा में उठा चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पसंद के सचिव की नियुक्ति एवं जलीकुट्टी के लिए कानून में संशोधन कर सकते है तब 1लाख72 हजार शिक्षामित्रों के गरीबी, भुखमरी के दौर से गुजर रहे परिवारों के लिए कानून में बदलाव क्यों नहीं कर रहे हैं। ये बेहद शर्मनाक बात है कि भाजपा सरकार में महिला शिक्षकों को सिर मुड्वाने पड़ रहे हैं, ब्राह्मण शिक्षकों ने अपने जनेऊ उतार दिए।गरीबी और अवसाद के कारण 700 शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तीन महीने के अंदर शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान का वादा किया था लेकिन योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को न्याय न दिलाकर उनके उपर लाठियां चलवाई।

शिक्षामित्रों की प्रदेश अध्यक्षा ने बताया

शिक्षामित्रों की प्रदेश अध्यक्षा उमा देवी ने आप सांसद संजय सिंह का उनके इस संघर्ष में साथ देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा शिक्षामित्रों के मुद्दे पर कोई भी राजनीतिक दल उनसे मिलने नहीं आया केवल आम आदमी पार्टी ने खुलकर समर्थन किया है और देश के सर्वोच्य सदन में शिक्षामित्रों के मुद्दे को उठाकर लाखों शिक्षामित्रों के लिए संजीवनी का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि योगी सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में बिना जनेऊ के पुरुष शिक्षक और सिर मुडवाकर महिला शिक्षक घर-घर जाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...