Breaking News

अमर सिंह के पास है पूंजीपतियों से लाभ लेने वाले नेताओं की सूची

लखनऊ। पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भगवा कुर्ता पहनकर नजर आने के बाद अमर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगने लगी हैं। सावन के पहले सोमवार को काशी आयी पर्यटन मंत्री डा.रीता बहुगुणा जोशी ने अमर सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। पर्यटन मंत्री ने पीएम मोदी के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि अंधेरे में पूंजीपतियों से किन नेताओं ने लाभ लिया है इसकी सूची अमर सिंह के पास मौजूद है।

पार्टी व अमर सिंह ही तय

अमर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी करेगी,इस पर टिप्पणी नहीं करुंगी। अमर सिंह की क्या उपयोगिता है उन्हें शामिल करना है या नहीं यह पार्टी व अमर सिंह ही तय करेंगे। इतना अवश्य है कि जब अमर सिंह यूथ लीडर थे तो मेरे पिता ने अमर सिंह को प्रमोट करके बंगाल भेजा था। पर्यटन मंत्री ने कांग्रसी नेता राजबब्बर द्वारा पीएम को नाटकबाज व डॉयलागबाज कहने के बयान पर भी जवाब दिया। पर्यटन मंत्री डा.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का पद बहुत बड़ा होता है। राज बब्बर को शब्दावली पर ध्यान देना चाहिए। यह कोई सिनेमा नहीं है जहां डॉयलाग बोला जाये। मैं उनसे आयु में बड़ी हूं,यह सलाह उन्हें दूंगी। सभी को यह तकलीफ है कि बीजेपी इतने कम समय में इतना विकास कैसे कर रही है।

50 लाख से अधिक बच्चों को रोजगार

अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती के राज में भी यूपी में इतना अधिक निवेश नहीं आया था। दोनों सरकारों के पांच-पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश में पचास हजार करोड़ का निवेश नहीं आया था। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के इतने कम समय के कार्यकाल में ही पचास हजार करोड़ का निवेश आ गया है। गुजरात के सीएम रहते हुए नरेन्द्र मोदी भी जानते हैं कि राज्यों में निवेश लाना कितना कठिन होता है। राजबब्बर को यूपी सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए। पचास हजार करोड़ के निवेश से दो लाख बच्चों को रोजगार मिलेगा। दो से तीन साल के अंदर 4.50 लाख करोड़ के निवेश का 90 प्रतिशत लेकर आयेंगे। इससे 50 लाख से अधिक बच्चों को रोजगार मिलेगा। रोजगार को लेकर किया हुआ वायदा बीजेपी हर हाल में पूरा करेगी।

बारिश के बाद प्रोजेक्टर पूरा

सारनाथ में लेजर एंड लाइट शो वर्षों बाद भी शुरू नहीं होने पर पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बारिश के बाद प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। काम शुरू हुआ है तो खत्म भी होगा। इसकी स्क्रिप्ट अभी नहीं लिखी गयी है इसके लिए इतिहास के नामी जानकारों को स्क्रिप्ट लिखने को दी गयी है। डा.रीता बहुगुणा जोशी सावन के पहले सोमवार को कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर के सुन्दरीकरण का शिलान्यास करने के लिए पर्यटन मंत्री काशी पहुंची थीं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...