Breaking News

और घनघनाने लगे फोन

गोरखपुर। गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर दो होटलो में छापेमारी के बाद मामले को मैनेज करने के लिए पुलिस को साधने की कोशिश की गई लेकिन इस बार पैरवी करने वालो की चल नही पाई पुलिस की ओर से की गई छानबीन से यह बात सामने आई है कि कालेज मे पढने के बहाने होटल में युवतियां दाखिल हो जाती है चेहरे को ढक कर वह अपने दोस्त के साथ जाती है और फिर घूम फिर कर कालेज खत्म होने के समय घर पहुंच जाती है जिस बजह से घरवालो को भी उनके करतूत की जानकारी नही हो पाती है पुलिस ने बतायाकि जांच पड़ताल के बाद एक युवती के पास से मिले महगे मोबाइल लेकर सभी ढंग रह गये उसके पास से 80 हजार रूपये कीमत का मोबाइल मिला है उसके घर वालो को मोबाइलकी जानकारी दी गई है पुलिस की कार्रवाईके बाद ही पैरवी मे फोन भी घनघनाने लगे पुलिस अफसर से लेकर कई होटल मालिक भी इनके समर्थन में आ गये और कार्रवाई को मैनेज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस कप्तान की सख्ती के आगे मामला मैनेज नही किया जा सका है इस बारे पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचनाके आधार पर कार्रवाई करते हुए दस युवको को पकड़ा है युवतियो को पुलिस ने घरवालो के हवाले कर दिया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...