Breaking News

reservation का मंदिर अर्थी बाबा बनाएंगे

गोरखपुर। राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा दो दिन से reservation के लिए अनशन पर बैठे थे। आज मन्दिर के पुजारी राम समुझ ने सरबत पिलाकर अनशन समाप्त कराया। अर्थी बाबा ने कहा की आज अनशन सिर्फ समापन किया गया है। अनशन पर चन्दा यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा बहु) ने भी समर्थन दिया है और अम्बेडकर छात्रवास के नेता रावेन्द्र कुमार रवि ने भी समर्थन किया। राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि पूरे देश में आरक्षित सीटों को छात्रवृति स्कालरशिप दिया जा रहा है। विधानसभा/लोकसभा में आरक्षित सीट नहीं लागू की गई है। वही अर्थी बाबा ने ये भी कहा की आरक्षण का मंदिर बनवाने के लिए पूरे देश में रोड शो किया जायेगा।

विधानसभा और लोकसभा में लागू हो reservation

राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा 2 अप्रैल से भारत बंद के समर्थन पर और आरक्षण कोटे वालों को नौकरी और स्कॉलरशिप न देेने पर विरोध जताया। आरक्षण बचाओ, विधानसभा/लोकसभा में भी आरक्षण लागू करो। सभी मुद्दों को लेकर बुढ़िया माई देवा चौर मंदिर कुसमी जंगल में 2 दिन से धरने/अनशन पर बैठे थे। अर्थी बाबा ने कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो वह जल सत्याग्रह करेंगें।

रिपोर्ट—रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...