Breaking News

एटीएम बदल कर निकाला चैबिस हजार रूपये

चौरीचौरा -गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के फुटहवा इनार  पर लगे एटी एम मशीन पर धोखेबाजों ने एटीएम बदल कर खाते से 24 हजार रू० निकाल लिये। मोबाईल पर प्राप्त मैसेज के आधार पर पीडित को लुट जाने की जानकारी हुई। पीडित ने घटना की लिखित सूचना स्थानिय पुलिस को दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि अजय कुमार पुत्र रामकेवल निवासी जोधपुर बजहा टोला का भारतीय स्टेट बैंक सरदारनगर का खाताधारक है। अजय ने तहरीर के माध्यम से बताया कि वह गुरूवार की शाम को लगभग ४बजे फुटहवाइनार स्थित एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचा। एटीएम कार्ड मशीन मे डालते समय तकनीकी कारणो से एटीएम स्क्रेच न होने से लाईन मे पीछे खडे चार लोगों मे से एक ने मेरा एटीएम माग कर स्क्रेच कर दिया!अजय ने खाते से 10हजार 5 सौ रू० निकाला। उसने बताया कि एटीएम बदल जाने की आशंका जान पीछे देखा तो चारों व्यक्ति एक ही यामहा मोटर साईकिल जिसका नं०यूपी53 बी यू 7876 से तेजी से चले गये। तथा किसी अन्य एटीएम पर जाकर दस हजारय दस हजार तथा चार हजार कर के तीन बार मे खाते से रूपये निकाल लिये गये!मोबाइल पर मैसेज आने पर रूपये निकल जाने की जानकारी हुई।एटीएम कार्ड जब देखा तो मेरे पास राम स्वरूप नाम की कार्ड था।कार्ड बदल जाने वखाते से रू० निकल जाने की जानकारी परयउसने बताया कि काफी खोजबीन किया गया!पता न चलने पर शुक्रवार को थाने पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...