Breaking News

बैसवारा विकास समिति ने बताई खूबियां

रायबरेली । शहर के सुल्तानपुर तिराहा स्थित एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बैसवारा विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह ने आने वाले दिनों मे बैसवारा विकास समिति की ओर से किए जाने वाले कार्यो के बारे मे बताया व साथ ही कस्बे मे आयोजित होने वाले बैसवारा महोत्सव की तिथि की घोषणा भी की ।

पत्रकारों से मुकेश सिंह ने बताया कि हमारी कार्ययोजना है कि अगस्त माह 2017 से 31 मार्च 2018 तक दस हजार साड़िया एवं दस हजार कंम्बलो का निरूशुल्क वितरण समाज के जागरूक व्यक्तियों के सदस्यों जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों, सभासदों, बीडीसी, एवं जिला पंचायत सदस्यों की संस्तुति के आधार पर समिति ब्लाक स्तर पर पूरे जनपद में वितरित करेंगी। उन्होंने कहा कि समिति अत्यंत गरीब 2500 परिवारों को चिन्हित करेगी और उनके परिवारों को 4 साड़ियां एवं 4 कम्बल दिये जायेंगे। इसी कड़ी में पेयजल की सुविधा हेतु निरूशुल्क हैण्डपंपों की स्थापना है जो माह अगस्त 2017 से 31 मार्च 2018 तक 200 निशुल्क हैण्डपंम्पों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का सकल्प बैसवारा विकास समिति ने लिया है। वहीं पत्रकार कल्याण कोश की स्थापना करना जिससे पत्रकारों को कोई असुविधा न होने पाए, सेवानिवृत्त जवान शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु कोश की स्थापना करना जिससे शहीदों के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। उन्होने कहा कि मै यह प्रयास हमेशा से करता रहा हूँ के हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करे। और उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी हमारे काम को लेकर कोई प्रश्न करना है तो वह पब्लिक प्लेस में आकर करे मै उसका सत-प्रतिशत उत्तर देने का प्रयास करूंगा और आने वाले समय में बैसवारे का नाम दूर दूर तक जाना जाय यही हमारा लक्ष्य है। जो बैसवारा और महापुरूषो के स्मृति में कुछ करना चाह रहा है जिससे रायबरेली का नाम रोशन हो मै उनके साथ हमेशा खड़ा रहूगा। इसी कड़ी में कार्ययोजना है कि निर्धन अनाथ एव असहाय व्यक्तियों के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना, जो लोग किसी कारण वश या फिर पैसे के कारण सही ढंग से या फिर आर्थिक तंगी से अपना इलाज या अपने परिवार का इलाज नहीं करा पा रहे है , अगर कोई धार्मिक कार्य करता है एवं धार्मिक सास्कृतिक कार्यक्रम करता है तो बैसवारा विकास समिति उन सभी लोगों के साथ है जो ऐसे प्रयोजन करते अथवा कराते है। मुकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार के अनुरोध पर कस्तूरबा विद्यालयों को रजाई, गद्दे जिनकी संख्या 850 के लगभग थी बैसवारा विकास समिति ने प्रचंड ठंड में अनुरोध को तत्काल स्वीकार करते हुए उपलब्ध कराया। वहीं क्षेत्रीय खेलकूद को प्रोत्साहन देना है जिससे रायबरेली जनपद के उन होनहार खिलाडियों को खोज निकालना है जो प्रतिभा होते हुए भी कुछ कर नहीं सके और अपना मनमार कर घर बैठे हुए है। बैसवारा विकास समिति ऐसे खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रायबरेली को ओलम्पिक में लाने का प्रयास करेगी।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह


About Samar Saleel

Check Also

दो बाइक की आमने-सामने से आपस में टक्कर, पति-पत्नी सहित तीन घायल

अलीगढ़: आमने-सामने से दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर से दोनों बाइक पर सवार ...