Breaking News

Rabea School : मुख्यमंत्री ने दौरा कर शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित Rabea School राबिया स्कूल का दौरा किया तथा वहां की स्थिति का जायज़ा भी लिया। जिस समय मुख्यमंत्री स्कूल पहुंचे वहां स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और अभिभावक स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे।

Rabea School: पूर्व छात्रों ने बैनर लेकर की नारेबाजी

चांदनी चौक स्थित राबिया स्कूल में जिस समय केजरीवाल आये वहां उनके साथ दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वहां मौजूद थे। मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमनें स्कूल के प्रिंसिपल को कड़ी हिदायत दी है। हम जांच कराकर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि सीएम केजरीवाल जब मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे थे तो स्कूल की पूर्व छात्राएं उनके खिलाफ बैनर लेकर नारेबाजी कर रही थीं। पूर्व छात्राओं का कहना है कि बच्चों को बंद नहीं किया गया था बल्कि लाइन से अलग रखा गया था।

  • इस मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज की गई है।
  • इस स्कूल पर पहले भी इस तरीके की हरकतें करने का आरोप लगता रहा है।
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

क्या है मामला ?

स्कूल पर आरोप है कि सोमवार को जब बच्चियां स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने फीस ना जमा करने की बात कहकर लगभग 40 से 50 छोटी बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में बंधक बना लिया। जिनकी उम्र महज़ 5 से 7 साल थी। जब अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने बच्चों की हालत देख हंगामा शुरु कर दिया और कुछ अभिभावकों ने इसका वीडियो भी बनाया।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...