Breaking News

मुख्यमंत्री ने केजीएमयू के ट्रॉमा सेण्टर का किया दौरा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय केजीएमयू के ट्रॉमा सेण्टर का दौरा किया। उन्होंने ट्रॉमा सेण्टर में कल की आग से प्रभावित तलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य तलों पर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने आग के कारण ट्रॉमा सेण्टर से शिफ्ट किए गए सभी मरीजों की सारी आवश्यक जांचें तथा इलाज निःशुल्क कराए जाने के निर्देश दिए।

मृतकों को दी आर्थिक सहायता:-
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस दुरूखद घटना के दौरान शिफ्टिंग अथवा उसके बाद सदमे से जान गंवाने वाले मरीजों के सम्बन्ध में आख्या मांगने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 02.02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में आग से जल कर किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने ट्रॉमा सेण्टर का निरीक्षण करने के उपरान्त निकट स्थित शताब्दी चिकित्सालय फेज-2 में यहां से शिफ्ट किए गए मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल लिया। उन्होंने केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट तथा अन्य पदाधिकारियों को व्यवस्था बहाल करने के साथ.साथ भविष्य में ऐसी घटना की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिए। उन्होंने आग लगने के सम्भावित कारणों की भी जानकारी ली। साथ ही, मरीजों को उचित इलाज तथा अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
मौत की विशेषज्ञ करेंगे जांच:-
केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एम एल बी भट्ट मरीजों के लिए चलाये जा रहे राहत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। ट्रॉमा सेंटर अग्निकांडके दौरान इलाज न मिलने से कई मरीजों की मौत के सवाल पर कुलपति ने कहा कि अग्निकांड या भगदड़ के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। मरीजों को शिफ्ट करने के दौरान इलाज बाधित होने से यदि किसी की मौत हुई है तो इसकी निश्चित तौर पर विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी।
कमिश्नर ने अधिकारियों को लताड़ा:-
कार्यालय में बैठकर एनओसी जारी करने वाले विद्युत सुरक्षा निदेशालय के आला अफसर आज पकड़ ही लिए गए। केजीएमयू में हुई भारी अग्निकाण्ड के बाद प्रदेश के आला अफसरों की दौड़ केजीएमयू तक लग गई लेकिन इस तरह की दुघर्टनाओं में खास तौर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभाग के कार्यवाहक निदेशक और रीजन के डिप्टी डायरेक्टर के वहा न पहुचने से यह बाॅत सिद्ध होती है कि विभाग के आला अफसर गैर जिम्मेदार है।
आग से अब तक 8 की मौत:-
राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में शनिवार रात लगी आग में अब तक कुल 8 लोगों की जान चली गई है। जबकि पहले 6 की मौत बताई जा रही थी। सीएम योगी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। आज वे खुद अस्पताल का दौरा करने और मरीजों से मिलने गए थे।

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...