Breaking News

हर शनिवार बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे

लखनऊ. यूपी सरकार ने फैसला किया है कि सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में हर शनिवार को ‘नो बैग डे’ होगा। इस दिन सिर्फ ज्वायफुल एक्ट‍िविटीज ही होंगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग के बाद ये फैसला किया।

यह फैसला इसलिए भी लिया गया है कि इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच बेहतर रिश्ते बन सकें। साथ ही स्टूडेंट्स का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी हो सके।

एक्सपर्ट की सलाह पर लिया गया फैसला

पिछले दिनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से स्टूडेंट वेलफेयर के एक्सपर्ट ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने डिप्टी सीएम को स्टूडेंट्स पर बढ़ते प्रेशर को कम करने के बारे में कोई फैसला लेने को कहा था।

साथ ही,यह आइडिया भी दिया था कि शनिवार को ‘नो बैग डे’ के तौर पर रखा जा सकता है। इसके तहत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग करके यह फैसला लिया है।

लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार ने कहा कि ‘नो बैग डे’ के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन अभी सर्कुलर नहीं आया है। सर्कुलर आते ही इसे लागू किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...