Breaking News

Sitapur में कुत्तों के हमले से मृतक के परिजनों को 2 लाख आर्थिक सहायता

सीएम योगी ने अपने कर्नाटक दौरे के बाद Sitapur में कुत्तों के हमले की घटना पर दुख जताया। उन्होंने सीतापुर में कुत्तों के हमले से मृतक बच्चों के प्रति दुख जताया और उनके परिजनों से मुलाकात की। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है। बता दें पिछले दिनों कुत्तों के हमलों से कई बच्चों की जान चली गई। कई बच्चे हमले से घायल हो गये। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

Sitapur, घायलों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कुत्तों के हमलों में घायलों को इलाज के लिए 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इसके साथ सीएम योगी ने अस्पताल में डॉक्टरों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं।

पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम योगी ने सीतापुर पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ उन्होंने बैठक में अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कहा है। इस बैठक में जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह खबर भी देखें—

Nepal में पीएम मोदी और नेपाली पीएम केपी शर्मा ने दिखाई बस को हरी झंडी

About Samar Saleel

Check Also

दुधवा टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में दो तेंदुओं की मौत, तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन की धौरहरा रेंज में बृहस्पतिवार ...