Breaking News

संक्रांति मेले की पूरी करें तैयारियां: सीएम

गोरखपुर। सीएम योगी ने मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को 25 दिसम्बर तक मेले की तैयारियों को पूरी करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एंव व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के पहले दिन से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग आने शुरू हो जाते हैं। इसके बाद भीड़ के बढ़ने लगती है जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार भीड़ को नियंत्रित करने तथा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही पूरी व्यवस्था करे। वाहन पार्किंग, स्टैण्ड पर प्रकाश एंव साफ सफाई की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि नेपाल एंव बिहार से भी लोग खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, इसलिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हो। उन्होंने निर्देश दिया है कि मेले में महिला पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था हो। सुनिश्चित करें कि मेले में चेन स्नैचिंग एंव छेड़छाड़ की घटनाएं न होने पाये। पर्याप्त संख्या में सी.सी. टीवी कैमरा लगवाये जाये। भीमताल में पी.ए.सी. की बोट के साथ लोगों का जमावड़ा न होने दें। उन्होंने निर्देश दिया है कि नगर निगम सफाई की पर्याप्त व्यवस्था कराये। मोबाइल शौचालय की स्थान स्थान पर व्यवस्था हो तथा इसकी नियमित सफाई हो। नगरनिगम मेला क्षेत्र मे पर्याप्त स्थायी एंव अस्थायी प्रकाश व्यवस्था करायें। सड़के ठीक करा दें। पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था हो। उन्होंने निर्देश दिया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा पी.डब्लू.डी, राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों को ठीक करायें। विशेष रूप से 10 नम्बर बोरिंग तथा ग्रीन सिटी से होकर जाने वाली सड़क बनवायें। जिससे मार्ग परिवर्तित करने पर यात्रियों को सुविधा हो।

 

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...