Breaking News

Ramdev : रायबरेली-अमेठी के साथ कांग्रेस ने किया है छल

रायबरेली।सलोन विधान सभा परशदेपुर, माता मिढ़ुरिन मन्दिर से कमल संदेश पद यात्रा का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष रामदेव पाल के नेतृत्व में छः टोली तीनों मण्डल में रवाना करते हुए कहा कि कमल संदेश पद यात्रा के माध्यम से गाँव, शहर तथा वार्डो में सम्पर्क कर जो भी केन्द्र व प्रदेश की योजनाएँ चल रही हैं उनको जन-जन तक पहुँचाना है तथा वहाँ की समस्याओं का समाधान कराना है।श्री पाल ने कहा कि सबसे अधिक दिनों तक काँग्रेस की सरकार रही है,लेकिन रायबरेली-अमेठी की जनता के साथ काँग्रेस ने सदैव छलावा किया है,लेकिन जब से देश में मोदी जी एवं प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार चल रही है, आम जनता राहत महसूस कर रही है।

Ramdev pal के नेतृत्व में कमल संदेश पदयात्रा

भाजपा सरकार ने हमेशा जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के निदान करने पर ध्यान दिया है,चाहे वह उज्जवला गैस हो या जनधन योजना के तहत बैंकों में गरीबों के खाते खुलवाने का कार्य हो, चाहे आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था रही हो, जनता की सभी समस्याओं को पूरा करने का काम किया है।
सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास के नाम पर सरकार चल रही हैं और आम जनमानस अपने को सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

 sunil singh ने कहा

सलोन प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा व बसपा ने बारी-बारी से ठगने का काम किया, जिसके कारण विकास की गति अवरूद्ध हो गयी थी।इन पार्टी के नेताओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुँचने दिया बल्कि इन दोनों पार्टी के नेताओं की जेबों में सिमट कर रह गया।श्री सिंह ने कहा कि दोनों पार्टी की सरकारों में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी, प्रदेश में अराजकता का माहौल था, जिससे आम आदमी का जीवन त्रस्त हो गया था।भाजपा सरकार उनके बीच में संजीवनी का काम कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सलोन वि0स0 प्रमुख अभय प्रताप सिंह, राम कुमार जायसवाल, अंजनी साहू, सुखबीर सिंह मोनू, पारसनाथ उपाध्याय, बिन्दादीन मौर्या, विनोद कौशल, राजेन्द्र चर्तुवेदी, सुधीर सिंह, कुँवर प्रताप सिंह, रामकुमार जायसवाल, भोलानाथ तिवारी, कमलेश वैश्य, बृजेश शुक्ला, विस्तारक शिवमोहन, प्रदीप सिंह, गौरव रस्तोगी, वीरू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...