Breaking News

मानक के विपरीत बने शौचालयों में भ्रष्टाचार

बहराइच। सीमावर्ती विकाशखण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जैतापुर में शौचालय निर्माण में जमकर अनियमितताओं के साथ भ्रस्टाचार किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार के सपनों को साकार करने वाले ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को भ्रष्टाचारी लूटने में लगे हैं। जिस उच्चाधिकारियों का ध्यान न जा पाने के कारण योजनाएं बेकार साबित हो रही हैं। ग्रामपंचायत जैतापुर में लगभग दो हजार से अधिक की आबादी व पांच मजरों की ग्रामपंचायत है। जिसमें विकास के नाम पर काम ही नहीं किया गया। क्षेत्र में सड़क व खड़ंजों के न होने से रास्तों में कीचड़ भरा है। नालियों का निर्माण न होने के कारण घरों का पानी गलियों में भरता है। जिससे निकलना दूभर है। बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं, लेकिन तार उन पर अभी तक नहीं बिछाया जा सका है।

शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई

शिकायतों के बाद एक आध काम जो किये गये। उनमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी डीएम जांच कर चुके हैं। इसके बावजूद अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में बंदरबांट की जा रही है। इस सम्बंद में पूर्व सी डी ओ बहराईच ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच कराई जाएगी। वहीं बीडीओ नवाबगंज सुशील श्रीवास्तव जानकारी देने से ही कतराते रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...