Breaking News

मानसून सत्र में दीपक ने उठाए सवाल

लखनऊ। मानसून सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में एमएलसी दीपक सिंह स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर जननी सुरक्षा परिवार कल्याण तथा होमगार्डों को नियमित किए जाने संबंधित कई प्रश्न उठाएं स्वास्थ्य पर हो रही लापरवाही को सवाल खड़े करते हुए बहराइच,श्रवस्ती, गोंडा जनपद में दवा के अभाव और डॉक्टर की लापरवाही से हो रही मौत का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने पर सरकार को घेरा, वही जनपद अमेठी में पर्याप्त दवाएं नहीं उपलब्ध होने और जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के अभाव का मुद्दा उठाया होमगार्ड मंत्री से होमगार्ड को नियमित करने का मुद्दा भी उठाते हुए श्री दीपक सिंह ने कहा नियमित ड्यूटी नहीं मिलने के कारण बहुत सारे होमगार्ड जीवन यापन के लिए रिक्शा चलाने पर मजबूर हैं जबकि सरकार ने घोषणा पत्र में रोजगार बढ़ाने की बात की थी, इस लिए सरकार होमगार्डो को नियमित करने पर विचार करे।
इसके साथ ही अमेठी जनपद के शाहगढ़ के बाबा शाहमल का सौन्दरीकरण कराये जाने का प्रस्ताव नियम 215 के अंतर्गत बजट में शामिल करने का प्रस्ताव रखा।

रिपोर्टः सूर्य प्रताप सिंह

 

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...