Breaking News

पर्यटक पुलिस की होगी तैनाती

लखनऊ। प्रदेश में बौद्ध परिपथ सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने 200 महिला सहित 500 पर्यटक पुलिस नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
इसमें अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र कुशीनगर में एक दर्जन पर्यटक पुलिस की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान इन पदों के सृजन के लिए निर्देश दिया था। अब विभाग इस वा कार्रवाई में जुट गया है। इसके पूर्व केन्द्रीय टूरिस्ट फेसिलिटेशन एण्ड सिक्योरिटी आर्गेनाइजेशन (टीएफएसओ) योजना में सितम्बर 2012 में कुशीनगर में 13 पर्यटक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। अगस्त 2016 में इनकी सेवाएं बजट के अभाव में समाप्त हो गई थीं। पर्यटक पुलिस के रूप में सेना के अवकाश प्राप्त सैनिक नियुक्त होते हैं।आलाधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की गई है। मंजूरी मिलने पर पर्यटक पुलिस की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में 200 महिला सहित 500 पर्यटक पुलिस नियुक्त होंगी। कुशीनगर में इनकी संख्या लगभग एक दर्जन होगी।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...