Breaking News

परमानपुर : जरूरतमंदों को कंबल व युवाओं को क्रिकेट किट वितरित

रायबरेली।राही ब्लॉक के परमानपुर चौराहे के पास युवा समाजसेवी शैलेन्द्र यादव के सौजन्य से क्षेत्र के 30 दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने कंबल बांटे। इसके साथ ही भैदपुर, अकोहरिया, लम्बुई और पूरे गोसाई आदि गांव के दर्जनों युवाओं को क्रिकेट किट के साथ अन्य खेल सामग्री दी गई।

क्रिकेट की दुनिया में जिले को अलग पहचान

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिले की इस पावन धरती से आर.पी. सिंह जैसे बड़े नाम क्रिकेट की दुनिया में जिले को अलग पहचान दिला चुके हैं। उड़नपरी सुधा सिंह भी इसी माटी से जुड़ी हुई है।

कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी बाबूलाल यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। इसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाना जिला पंचायत सदस्य की नेक एवं सराहनीय पहल है।

असहायों की मदद करना ही उनका सेवा धर्म

आयोजक शैलेन्द्र यादव ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्ट भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि क्षेत्र के असहायों की मदद करना ही उनका सेवा धर्म है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मो0 युसूफ, मो0 शादाब, युवा नेता अर्पित यादव, बधेन अग्रहरि, सरजू मौर्या, आर.के. यादव, रामकुमार सिंह, राम निहोर तिवारी, मातादीन कोरी, प्रधान बचान सरोज, लल्ला पटवा, डा. सुरेन्द्र सिंह, अमीर अली, संजय, अजय गुप्ता, गोलू, रूबी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

_रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...