Breaking News

District Magistrate : हेलमेट व सीट बेल्ट वाले को ही दें ईधन

रायबरेली। जिलाधिकारी District Magistrate संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला सड़क-सुरक्षा समिति की बैठक बचत भवन कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी ट्रैक्टरों में रेटो रिफलेक्टिव टेप लगाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के तरफ से सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया।

District Magistrate : स्पोर्ट्स टीचर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नोडल टीचर

जिलाधिकारी District Magistrate ने डीएसओ के माध्यम से यह अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया कि उन्ही को पेट्रोल पम्प से तेल दिया जाय जो हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचर को सड़क-सुरक्षा सम्बन्धी नोडल टीचर नामित किया जाये।

एन0एच0आई0 तथा पी0डब्लू0डी0 के मार्ग से सम्बन्धित एप्रोज मार्ग पर रबर स्टैप लगाया जाये तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया की हिट एन रन से सम्बन्धित मामलों की रिपोर्ट प्रतिमाह जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।


 

♦अन्य खबरें ♦


सर्पदंश से महिला की मौत-

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे सरदार मजरे रानीपुर में एक महिला की मौत सांप काटने से हो गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासिनी 28वर्षीय बिटान पत्नी लल्लन यादव को सांप ने काट लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन : शहीदों और किसानों को देंगे करोड़ों

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...