Breaking News

बोर्ड परीक्षाओ में शिकायत मिलने पर डीएम का कड़ा रूख

बहराइच. जनपद में संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह को दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई कि लार्ड कृष्णा इण्टर कालेज प्रेमीदासकुट्टी में इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र में कुछ छात्राएं दूसरी छात्राओं के स्थान पर परीक्षा दे रही हैं।

दूरभाष पर प्राप्त हुई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को निर्देश दिया कि तत्काल जांच कर आख्या उपलब्ध करायें। उल्लेखनीय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक उक्त समय पर सम्बन्धित विद्यालय से काफी दूरी पर थे। ऐसी स्थिति में उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला गन्ना अधिकारी राम किशुन को मौके पर पहुँच कर जांच करने को कहा। जांच में मामला संदिग्ध पाये जाने की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक भी मौके पर पहुंच गये। प्रकरण की जांच पड़ताल करने पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाये जाने पर इस प्रकरण की पूरी गहराई के साथ जांच की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जांच के निष्कर्ष के आधार सभी दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...