Breaking News

बिजली विभाग की लापरवाही से चार झुलसे,एक जानवर की मौत

मोहम्मदी-खीरी. क्षेत्र के ग्राम बिसमासी में बीती शाम को हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों नें विद्युत विभाग को इसकी सूचना भी दी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों नें आज तार जोडने की जगह लाइन चालू कर उसमें करंट प्रवाहित कर दिया जिससे गांव के चार लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गये,जबकि एक जानवर की मौत हो गई। इसके बाद आनन फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों नें तार जोड दिया।

ग्रामीणों नें बताया कि 10 बजे विद्युत सप्लाई चालू की गई थी जिसे ग्रामीणों नें सूचना देकर तत्काल बन्द करा दिया था। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों नें लाइन ठीक करने की जगह 12 बजे पुनः सप्लाई चालू कर दी जिससे  करंट की चपेट में आने से गांव के ही नसीम, दिलकसां, आसमा व जाकिर झुलस गये वही एक बकरी की मौत हो गई। झुलसे लोगों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है गांव में हाई टेंशन लाइन इतना नीची है कि छत पर खड़े होकर कोई भी तार पकड़ सकता है। कुछ दिनों पूर्व भी ऐसे ही एक जानवर की मौत हो गई थी। घटना के बाद जब विद्युत विभाग के कर्मचारी तार जोडने गये तो ग्रामीणों नें उसका विरोध किया तब विद्युत कर्मियों नें रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए तार जोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्युत विभाग को तार ऊंचे करने को कहा जा चुका है लेकिन विभाग का कोई भी जिम्मेदार इसपर ध्यान नही दे रहा है।

विदित हो कि 10 वर्ष पूर्व इसी लाइन से एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। शायद विद्युत विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

रिपोर्ट: सुखविंदर कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...