Breaking News

दुकान मे चोरी , व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ- राजधानी के मड़ियाव थानाक्षेत्र मे बेखौफ़ चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुये लाखो की नगदी समेत इलेक्ट्रोनिक उपकरण चुरा कर चंपत हो गए । घटना से व्यापारियों मे रोष व्याप्त है जिसको लेकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये अपना रोष प्रकट किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहादतगंज निवासी इस्तियाक अली की मड़ियाव थानाक्षेत्र के अजीज मे न्यू राग रंग इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है । देर रात इस्तियाक दुकान बंदकर घर चले गए थे । सुबह पड़ोसियों ने दुकान का शटर टूटने की सूचना दिया । दुकान ओर पहुचने पर इस्टियक ने बताया की बेखौफ़ चोरों ने चैनल और शटर का ताला काट कर 1लाख20 हजार नगद एक एल0ई0डी024×24से मी की2प्रेस बजाज की ले गए है । इस्तियाक ने घटना की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने समान की स्वय सुरक्षा की सलाह देते हुये चली जिससे आहत व्यापारियों ने एक घंटे तक अजीज नगर की रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । मड़ियांव इंस्पेक्टर को भेजा इंस्पेक्टर ने संयुक्त उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आर0के0गुप्ता से वादा किया कि चोरी का मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जा रही है व 15 दिनों में चोरी का अनावरण कर दिया जाएगा । इंस्पेक्टर ने आक्रोशित व्यपारियो को शांत कराया संयुक्त उधोग व्यापार मणमण्डल अध्यक्ष आर0के0 गुप्ता ने बताया कि कही व्यापारी की हत्या हो रही तो कही लूट तो कही चोरी पुलिस शासन प्रशासन कोई भी व्यपारियो की नहीं सुन रहा मण्डल अध्यक्ष जी ने  व्यापारियो से वादा किया कि अगर 15 दिनों में चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर व्यापारी ले कर डी0एम्0 आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...