Breaking News

गुजरात में Earthquake के झटके

गुजरात के कच्छ जिले के भचाउ में बीते रात से आज दोपहर तक Earthquake के कई झटके महसूस किये गए।
लगातार भूकंप के झटके आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Earthquake की तीव्रता 3.4

बता दें की गुजरात के भचाउ में में कल रात से ही भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे जो की आज (गुरुवार ) सुबह 11.30 बजे तक लगभग छह हल्के झटके महसूस किए गए हैं।

  • जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी सबसे अधिक तीव्रता 3.4 आंकी गई है।
  • लगातार भूकंप के झटके महसूस होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए थे।
  • अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सुचना नहीं है।
  • बता दें कच्छ में लगभग आय-दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
  • कच्छ में वर्ष 2001 में सबसे खतरनाक 7.7 की तीव्रता का विनाशकारी भूंकप आया था।

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...