Breaking News

हर अंतिम व्यक्ति की होनी चाहिए सहभागिता

देवरिया।आपरेशन कवच को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के तेज तर्रार और लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा द्वारा 11 सितम्बर को एक और अभियान का शुरुआत किया गया जिसका नाम है नो हेलमेट,नो पेट्रोल है। और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पुलिस कर्मी जी जान से मेहनत कर रहें है। जिसमे एक हैं यातयात प्रभारी रामबृक्ष यादव।

आज जहां जिलें के सभी पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत सभी पुलिस कर्मी सक्रिय दिखे वहीं यातायात प्रभारी रामबृक्ष यादव आज लोगो को जहां हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को सिख दे रहे थे।तभी एक बाइक पर तीन छात्र बिना हेलमेट लगाए जाते दिखे।तभी वे उन्हें रोक कर जो पाठ पढ़ाया वो उन्हें हमेशा याद रहेगा।उन्होंने उन छात्रों को न केवल नशीहत दी बल्कि उन्ही के विद्यालय के छात्रों से माफी भी मंगवाई ।और अब से हमेशा हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की शपथ भी दिलाई।
कोई भी कार्य शुरू में बहुत ही कठिन होता मगर जब लोगो का सहयोग मिलने लगता है तो कठिन कार्य भी आसान लगने लगता है।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...