Breaking News

गांव में लगातार दो दिन से लग रही आग!

लखनऊ. गोसाईगंज के 84 गांव के घरों में दो दिन से लगातार लग रही आग से गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कल गांव के पांच घरों में आग लगने की घटना के बाद आज फिर तीन घर आगजनी का शिकार हो गए।

नही पहुंची दमकल

इस आगजनी के घटना की सूचना देने के बाद भी दमकल की टीम मौके पर नही पहुंची जिससे तीनो घरों का सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों ने एक दूसरे की मदद से ही आग पर काबू पाया।

अबतक गांव के आठ घर हुए आगजनी के शिकार 

गांव में अबतक आग से आठ घर जल चुके हैं बावजूद इसके जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को कोई मदद नही मिली है। गाँव के लोगो ने बताया की आग अचानक ही लग जाती है। इसके पीछे कुछ शरारती तत्वों पर भी गांव के लोगों को शक है,लेकिन यह पुलिस जांच का विषय है।आज जिन तीन घरो में लगी आग लगी है उनमें टुन्नू,गया दीन और भगवती का घर शामिल है।

नही मिली कोई भी सरकारी मदद

एसडीएम संतोष कुमार ने कल शाम को मौके पर पहुंचकर हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके दावे भी महज कोरे आश्वासन ही नजर आए।

रिपोर्ट: हरगोविंद

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...