Breaking News

लखनऊ के एजिस कॉल सेंटर में लगी आग, एक घायल

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में शक्ति भवन के पीछे स्थित (aegis call center) AEGIS कॉल सेंटर में के दूसरे तल पर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया। इससे पहले की आग फैल पाती उससे पहले वहां उपलब्ध उपकरणों से आग बुझाने के साथ ही दमकल को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों सहित पुलिस और अग्निशमन विभाग की पूरी टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।

लोग भागने लगे:-
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के शक्ति भवन के पीछे AEGIS BPO स्थित है।इस कॉलसेंटर में कई प्रोसेस की कॉल आती हैं।यहां हजारों कर्मचारी 24 X 7 काम करते हैं।बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 09:05 बजे दूसरे तल पर स्थित इलेक्ट्रिक हब में अचानक आग लग गई।आग लगते ही कॉल सेंटर में अफरा-तफरी मच गई।यहां काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकलकर भागने लगे।इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।सूचना पाकर जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कॉलसेंटर में लगे आग बुझाने के उपकरणों से काबू पाने की कोशिश करके आग बुझाई गई।हालांकि आग को मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बुझाया।
कर्मचारी हुआ घायल :-

आग ने पड़ोस के एक कमरे को चपेट में ले लिया जहां वोडाफोन वेस्ट की कॉल आती हैं।इस रूम में आग से काफी सामान जलकर राख हो गया।इस दौरान आग को शीशे तोड़कर बुझाने में लगे एक बाराबंकी के बीएमएस कर्मचारी सौरभ सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।इस कर्मचारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।करीब एक घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।सौरभ के साथ मौजूद कॉलसेंटर कर्मचारी नित्येश श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से दहशत का माहौल बन गया था।गनीमत रही कि कोई भारी नुकसान नहीं हुआ।पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी थी उस पर काबू पा लिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...