Breaking News

गीता का दावा वह मुस्लिम परिवार की बेटी नहीं

नई दिल्ली। भारत लौटी गीता को लेकर अब तक कई परिवारों ने उसको अपनी बेटी मानने का दावा किया है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक आये 10 परिवारों से गीता का कोई संबंध मिल नही पाया है। प्रभारी जिलाधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि वर्ष 2015 में भारत लौटी गीता की मुलाकात बिहार के सारण जिले के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद ईसा व उसकी पत्नी जुलेखा से कराई गई। लेकिन मूक-बधिर युवती ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। इसके साथ गीता ने बताया कि वह हिन्दू देवी देवताओं की उपासक है। उसका मुस्लिम परिवार से कोई संबंध नहीं है। गीता के परिवार की खोज के लिए अब डीएनए का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए मुस्लिम दंपत्ति के नमूने ले लिये गये हैं। जिसे दिल्ली के एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयास से स्वदेश लौटी गीता के लिए प्रयास किये जा रह हैं। कई संस्थाएं भी इस प्रयास में साथ दे रही हैं। जिसमें इंदौर की एक गैर सरकारी संस्था में गीता को आवासीय सुविधा में रखा गया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...