Breaking News

Gonda : मौलवी के घर एनआईए व एटीएस का छापा

गोंडा। गोंडा Gonda के मेवातियान मोहल्ला निवासी मदरसे के एक मौलवी के घर बुधवार भोर में एनआईए व एटीएस की टीम ने छापा मारा। संयुक्त टीम घंटों मौलवी का घर खंगालती रही। दोपहर बाद संयुक्त टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज व कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। टीम के अफसर कुछ भी बताने से गुरेज करते रहे। सीओ सिटी महावीर सिंह ने संयुक्त टीम की छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टीम कुछ सामग्री सील कर अपने साथ ले गई है।

Deloitte की टॉप रिटेलर्स लिस्ट में रिलायंस रिटेल को मिला 94वां स्थान

आधी रात के बाद Gonda मुख्यालय पहुंचे

बताया जाता है कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी व एटीएस के एक दर्जन सदस्य मंगलवार आधी रात के बाद गोंडा मुख्यालय पहुंचे। टीम बुधवार तड़के नगर कोतवाली पहुंची और वहां से एसपी आरपी सिंह व स्थानीय फोर्स के साथ मेवातियान मोहल्ला निवासी मौलवी इफ्तिखार अहमद के घर छापा डाल दिया। टीम घंटों मौलवी के घर में पड़ताल करती रही।

केवल टीम के ही सदस्य घर के बाहर आ जा रहे थे। वहीं लोकल पुलिस घर के लगभग पचास मीटर के दायरे में किसी को भी फटकने नहीं दे रही थी। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पहुंची टीम दोपहर 12.50 बजे तक पड़ताल करती रही। इसके बाद टीम सीधे वहां से निकलकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि अब आगे की कार्रवाई संयुक्त टीम ही करेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘SRI’ के निर्माताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और इनफार्मेशन एवं ब्राडकास्टिंग मंत्रालय द्वारा श्रवण और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए जारी किए गए एक्सेसिबिलिटी स्टैंडर्ड की सराहना की

SRI जैसी इन्स्पिरिंग बायोपिक के निर्माता टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी ...