Breaking News

गुडंबा से लापता छात्राओं को पुलिस ने सकुशल बरामद किया

लखनऊ- राजधानी के गुडंबा थानाक्षेत्र से से बीते दिनों गायब हुई 8वीं कक्षा की दो छात्राओं को पुलिस ने सकुशल दबोचने का दावा किया है । पुलिस बरामद छात्राओं  को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर विधिक कार्यवाई कर रहीहै।
विदित हो की राजधानी के गुडम्बा थानाक्षेत्र  जानकीपुरम सेक्टर एच निवासिनी पलक (13) व कंचन (12) (दोनों काल्पनिक नाम ) जानकीपुरम स्थित एक निजी विध्यालय की कक्षा 8 की छात्रा है । पलक के पिता सब्जी का ठेला लगाते है व कंचन के पिता पुणे मे पंचर की दुकान चलाते है । शुक्रवार सुबह दोनों स्कूल जाने के लिए निकली थी परंतु घर वापस लौट कर नहीं आई । चिंतित परिजनों ने स्कूल मे जाकर पता किया तो पता चला दोनों छत्राए शुक्रवार को स्कूल नहीं आई थी । परिजनो ने आस पास व अपने रिशतेदारों से पूछताछ किया । जब दोनों का कोई भी पता नहीं चला पारिजनों ने गुडम्बा थाने मे तहरीर दिया । गुडम्बा पुलिस ने अपने स्तर से खोजबीन करने की मुफ्त मे सलाह दे दिया था । पारिजनों ने अपने स्तर से तलाश किया व कुछ संदिग्धों को नामजद करते हुये पुलिस को लिखित तहरीर दिया जिसपर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुये आगे की कार्यवाही कर रही थी। इंस्पेक्टर गुडंबा राजकुमार सिंह ने बताया कि कंचन और पलक की तलाश जारी थी कि शुक्रवार सुबह मुखबिर ख़ास ने सूचना दी की लापता छात्राएं हजरतगंज के परिवर्तन चौक के पास दो लड़कों के साथ मौजूद है। हलकान पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और पलक और कंचन को उनके दो प्रेमियों संग धर दबोचा और इसके बाद चारो को थाने ले आये। पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि वह अपनी मर्जी से दोस्तों संग गई थी। इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना है कि छात्राओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...