Breaking News

Amroha मामले में मानवाधिकार आयोग ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस

लखनऊ। यूपी सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अमरोहा Amroha जिले के धनौरा मंडी थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में शुक्रवार को नोटिस जारी किया है और 4 हफ्तों में इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मामला धनौरा मंडी थाने में 26 दिसंबर को पुलिस हिरासत के दौरान 30 वर्षीय युवक की मौत से जुड़ा है, जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने सवाल किया है कि पुलिस हिरासत में जब युवक की मौत हुई तो इसके बारे में आयोग को सूचित क्यों नहीं किया गया।

Amroha पुलिस ने चोरी के

अमरोहा Amroha पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण में युवक को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि वे लोग एक विवाह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, उसी समय पुलिस ने युवक को उठा लिया। उसे बिना किसी शिकायत हवालात में रखा गया और कथित तौर पर यातना दी गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये घूस मांगी थी, जो वे नहीं दे सके।

आयोग ने मीडिया खबरों का स्वतः संज्ञान लिया और कहा कि अगर मीडिया खबरों में आई बात सही है तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि यूपी सरकार की रिपोर्ट में यह भी इंगित होना चाहिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कानून एवं नियमों के तहत मृतक के परिजनों को कोई आर्थिक या अन्य राहत प्रदान की गई या नहीं। आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संबंधित थाने के प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...