Breaking News

Gorakhpur के तरकुलहा देवी मंदिर में सुबह से ही लगे जयकारे

Gorakhpur के देवरियां राजमार्ग के बगल में स्थित मां तरकुलहां देवी का मंदिर रविवार सुबह से ही जयकारों व घंटा घड़ियालों की ध्वनि से गूंज उठा। सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार लगी हुई हैं।

Gorakhpur के चौरी-चौरा में स्थित है ये मंदिर

नवरात्रि का आखिरी दिन होने से यहा सुबह से ही श्रद्धालु हाथों मे नारियल चुनरी धूप कपूर अगरबत्ती फूल पत्तियों के साथ लम्बी लाइनों में लग गए। वहीँ श्रद्धालु मंदिर में नारियल चुनरी फूल आदि चढ़ा कर अपनी श्रद्धा से पूजा पाठ में लगे हैं।

  • आज अष्टमी और नवमी पर्व के वजह से भक्तों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा।
  • कपूर अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया।
  • जगह जगह हो रहे हवन से पूरा परिसर सुगंधमय व भक्तिमय हो गया।
  • सुरक्षा की दृष्टिकोण से महिला व पुरूषों की अलग अलग लाईने लगायी गयी हैं|
  • लोग सुबह से ही कन्या पूजन कर उन्हें भोजन करा रहे व उपहार भेंट कर रहे।
  • बता दें मंदिर में सुबह चार बजे से लाइन लगी हुई थी।
  • माँ का चतुर्मुखीरूप का दर्शन करने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा।

 

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...